Uttar Pradesh ITI Admission Form 2021 (vppup) | SCVT | NCVT

 Uttar Pradesh ITI Admission 2021 (vppup)

UP ITI online Admission 2021 (Government and Private)

राजकीय/निजी औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (Craftsman Training Scheme) का
क्रियान्वयन किया जाता है। इस योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एन0सी0वी0टी0) एवं राज्य
व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एस0सी0वी0टी0) के निर्धारित व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य उद्योगों  की आवश्यकताओ कें अनुरुप कौशल अर्जित करने , तकनीकी और औद्योगिक अभिव्यक्त उत्पन्न कर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना एवं औद्योगिक उत्पाद की मात्रा व गुणवत्ता बढ़ने के लिए प्रशिक्षण देना तथा प्रशिक्षार्थियो को ज्ञान के साथ-साथ कौशल अर्थात् कार्य का स्वयं द्वारा सम्पादित करने की सक्षमता प्रदान करने का अवसर प्रदान करना है।

राजकीय/निजी औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा
आयोजित राज्य स्तरीय आई0टी0आई0 प्रवे श प्रक्रिया अर्हकारी शैक्षिक योग्यता की मेरिट के माध्यम से दिया जाता है।

UP ITI Admission 2021 (vppup)
UP ITI Admission 2021 (vppup)

News About ITI Admission 2021 (प्रवेश सम्बन्धी सूचना)

Government ITI ( राजकीय आई टी आई) संस्थानों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु आवंटन परिणाम देखें :
UP ITI Admission 2021 Result
UP ITI Admission 2021 Result
Private ITI ( प्राइवेट आई टी आई) संस्थानों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु आवंटन परिणाम देखें :
UP Private ITI Admission 2021 Result
UP Private ITI Admission 2021 Result
आवेदन पत्र को प्रिंट करने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
UP ITI Admission 2021 Form Print
UP ITI Admission 2021 Form Print

प्रवेश सम्बन्धी दिशानिर्देश (Guidelines)

  1. प्रथम चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 18.09.2021 (अवकाश सहित) निर्धारित है।
  2. द्वितीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 29.09.2021 (अवकाश सहित) निर्धारित है ।
  3. अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक करें, एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें।
  4. यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट वह प्राप्त कर सकता है।
  5. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस द्वारा भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।
  6. प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित प्रवेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अन्तिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जाँच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले लें।
  7. अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार FREEZE (स्थिर) एवं FLOAT (विस्थापित) उपरोक्त दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करानी होगी।

प्रवेश के समय ध्यान रखने वाली बातें ( Things to know at the time of Admission)

प्रवेश के समय निम्न अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे –
  1. समस्त अभिलेखों के मूलप्रति एवं प्रमाणित छायाप्रति (अंकपत्र, सनद , जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, टी.सी. एवं आधार कार्ड)
  2. समस्त जूनियर हाई स्कूल (कक्षा-8) के अभ्यर्थी अपना अंक पत्र एवं टी.सी. को (शंका की दशा में) जिला विद्यालय निरीक्षक / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सत्यापित कराकर ही प्रवेश हेतु प्रस्तुत करेंगे |
  3. वरीयता कोटे (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, राज्य स्तरीय खिलाड़ी, दिव्यंगता, सैनिक आश्रित इत्यादि ) से लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को वरीयता कोटे का मूल प्रमाण पत्र तथा प्रमाणित छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा |
  4. काशनमनी रुपया 300 एवं प्रशिक्षण शुल्क रुपया 40 प्रतिमाह के दर से (अनुसूचित जाति एवं जनजाति को छोड़कर ) छ: माह का अर्थात रुपया 240 जमा करना होगा |
  5. घोषणा पत्र निर्धारित प्रारूप पर |
  6. चयनित पत्र एवं प्रवेश हेतु किये गए ऑनलाइन फॉर्म की प्रति |
  7. तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो |

चयनित व्यवसाय या आई टी आई को कैसे बदलें (How to change allotted Trade and ITI)

प्रवेश के समय अभ्यर्थी को अपना व्यवसाय या आई टी आई बदलने का एक मौका Upgradation के माध्यम से दिया जाता है | यदि आप अपना व्यवसाय या आई टी आई बदलना चाहते है तो आपको अपने बुलावा पत्र पर FLOAT (विस्थापित) पर टिक व हस्ताक्षर करना होता है, जिसके पश्चात आपका नाम अपग्रेडेशन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जाता है, अपग्रेडेशन प्रक्रिया पाठ्यक्रम/व्यवसाय/संस्थान के उच्चतर विकल्प (जो आपके द्वारा फॉर्म भरते समय दिए गए होंगे ) में शीट रिक्त होने की स्थिति में आपको अपग्रेडेशन का अवसर प्राप्त होगा |
अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने का तात्पर्य यह कतई नहीं की आपका ट्रेड या आई टी आई बदल ही जायेगा , प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन (परिषद-लखनऊ द्वारा) होता है, जो रिक्त शीट व आपके द्वारा फॉर्म भरते समय चुने गए विकल्प पर निर्भर करता है | यदि आपका आई टी आई या ट्रेड नही बदलता है तो पूर्व का व्यवसाय allot रहेगा |
यदि आप अपना ट्रेड या आई टी आई में कोई बदलाव नही चाहते हैं तो FREEZE (स्थिर) पर टिक करके हस्ताक्षर करेंगे |

प्रदेश में संचालित आई टी आई की संख्या

UP ITI Admission Form 2021 (vppup)

Uttar Pradesh ITI Admission
नोट- इसमें वर्णित विवरण समय-समय पर अपेक्षित संशोधन किये जा सकते हैं। संशोधित विवरणी
वेबसाइट: www.scvtup.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

http://scvtup.in/

समस्त जानकारी ऊपर दिए गए आधिकारिक वेबसाइट http://scvtup.in/scvt2021/ से प्राप्त कर सकते है तथा उक्त आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई जानकारी ही प्रमाणित होगी |
UP ITI Admission Form 2020 (vppup)
Uttar Pradesh ITI Admission
उक्त चित्र में दर्शाए विवरण के माध्यम से ITI में प्रवेश हेतु आवेदन किया जा सकता है |

आवेदन शुल्क :

सामान्य / पिछड़ा वर्ग रु. 250/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति रु. 150/-

ऑनलाइन आवेदन की तिथि :

04.08.2021 से  28.08.2021 रात्रि 12 बजे तक |

Uttar Pradesh ITI Admission Form 2021 (vppup)
Uttar Pradesh ITI Admission

महत्वपूर्ण लिंक्स :

UP ITI में प्रवेश हेतु किसी प्रकार की जानकारी हेतु चित्र में दिए गए संपर्क विवरण से संपर्क किया जा सकता है तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी प्रवेश सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है |

UP ITI Admission Form 2021 (vppup)
Uttar Pradesh ITI Admission

Read Also

Frequently Asked Question (FAQ) | अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q : क्या 12th पास करके ITI कर सकते हैं ?
ANS : हाँ, परन्तु प्रवेश का आधार 10th ही होगा (कुछ ट्रेड्स हेतु 8th) |

Q : क्या BSC करने के उपरांत मे ITI कर सकता हूँ ?
ANS : हाँ, परन्तु प्रवेश का आधार10th ही होगा (कुछ ट्रेड्स हेतु 8th) |


Q : क्या art side से मैट्रिक करने के उपरांत फिटर व्यवसाय में प्रवेश ले सकते हैं ?
ANS : नहीं, फिटर व्यवसाय में प्रवेश हेतु 10th में विज्ञान विषय होना अनिवार्य है |


Q : क्या BSC करके हम ITI पास पर आधारित Jobs के फॉर्म भर सकते हैं ?
ANS : नहीं, BSC पास ITI के समकक्ष नहीं होता है , ये दोनों पूरी तरह से अलग हैं |


Q : क्या ITI करने के बाद अप्रेंटिस कर सकते हैं ?
ANS : हाँ, सम्बंधित वयवसाय में अप्रेंटिस किया जा सकता है |


Q : क्या ITI करने के बाद अप्रेंटिस करना अनिवार्य है ?
ANS : नहीं, परन्तु अप्रेंटिस करने से फील्ड अनुभव हो जाता है जो जॉब में सहायता करता है तथा बहुत सारी सरकारी नौकरी आई टी आई के साथ साथ अप्रेंटिस भी मांगते हैं |


ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |


Like our Facebook Page : www.facebook.com/itipathshala


Follow our Telegram Channel : t.me/itipathshala

Subscribe YouTube Channel : YouTube Subscribe


ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे FitterMachinistRACWelderElectricianCOPA etc.) से सम्बंधित Study Material, ITI Old Question PaperITI Practical Paper व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के साथ – साथ Employability SkillsDrawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *