CITS Admission 2025 | CTI प्रवेश | CITS Admission Form, Qualification, Fee, Counselling

CTI – CITS Admission

CITS, जिसे हम पहले CTI के नाम से जानते थे; में प्रवेश हेतु CTI Admission Form 2025 , CTI आवेदन प्रक्रिया, Admission Fee, Entrance Exam Date, Result व CTI Admission 2025 काउंसलिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ प्राप्त करें |

CTI PROGRAM को CITS के नाम से जाना जाता है जिसके तहत TRAINEES को अनुदेशक (Instructor) बनने के लिए आवश्यक शिक्षा प्रदान की जाती है | CITS का Full Form – CRAFT INSTRUCTOR TRAINING SCHEME होता है | जिसे हिंदी में शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण कार्यक्रम कहते हैं |

एक अनुदेशक ( INSTRUCTOR ) का कार्य Hand On Skills को Trainees को इस तरह बताना होता है कि वह Industry के लिए Semi Skilled / Skilled Manpower बन सके |

इस समय कुल 37 Trades में CITS का प्रशिक्षण दिया जाता है | CITS / CTI हेतु कुल 33 NSTI (National Skill Training Institutes ), 6 IToT (State Government Institute of Training of Trainers ), और 11 Private Institute of Training of Trainers हैं, जहाँ पर Admission लेकर CITS /CTI का Training कर सकते है (नोट – संख्या में प्रत्येक वर्ष बदलाव होते रहते हैं, इसलिए सही जानकारी प्रॉस्पेक्टस से प्राप्त किया जा सकता है ) |

CITS का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के उपरांत CRAFT INSTRUCTOR TRAINING CERTIFICATE प्राप्त होता है जो NCVT Recognized by Government of India होता है |

CTI हेतु प्रवेश प्रक्रिया (CTI Admission 2025 Process)

CITS ( पूर्व CTI ) में प्रवेश Entrance Exam ( प्रवेश परीक्षा ) के द्वारा लिया जाता है , जिसमे पास होने के उपरांत Online Counselling के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में प्रवेश होता है |

CTI – CITS में प्रवेश All India Common Entrance Test (AICET) के माध्यम से होता है | जिसमे सम्मिलित होने के लिए online form भरने होते है | CITS हेतु online आवेदन नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के कर सकते है |

www.nimionlineadmission.in

CTI Admission Form भरने की तिथि

प्रवेश फॉर्म तिथि 08.05.2025 to 28.05.2025 |

CITS Admission Exam Date

15 JUNE 2025

CITS Eligibility

  • ITI (सम्बंधित व्यवसाय में NCVT / SCVT Certificate )
    • SCVT से ITI प्राप्त प्रशिक्षार्थी भी CITS का फॉर्म भर सकते |
    • Apprentice करके NAC Certificate प्राप्त प्रशिक्षार्थी भी CTI हेतु आवेदन कर सकते है |

या

  • Diploma / Degree

जो प्रशिक्षार्थी अभी ITI / Degree / Diploma कर रहे है और उनका Final Year का Exam (Counselling से पूर्व ) में होना है, वह भी CITS हेतु आवेदन कर सकते है |

CITS प्रवेश परीक्षा शुल्क

General and all other candidatesRs. 500/
SC / ST / PH / EWS / Women candidatesRs. 300/-
CITS Admission 2025 Form Fees

CITS प्रवेश परीक्षा Pattern

प्रवेश परीक्षा online माध्यम से करायी जाएगी, तथा परीक्षा हेतु 2 घंटे का समय होगा | सभी प्रश्न objective टाइप के होंगे |

75% Questions सम्बंधित व्यवसाय से होंगे 
25% Questions Aptitude ( Logical, Numeric and Reasoning) से होंगे |

CTI Admission 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

निम्न तिथियाँ पूर्व वर्षों की तिथियों के अनुसार दिए गए है | जैसे ही आधिकारिक सूचना प्राप्त होंगे, नियत तिथियाँ निर्गत किये जायेंगे |

Online Application Starts08th May
Online Application Ends at 5:00 PM28th May
Mock Examination05th June – 15th June
Hall Ticket Download from Website05th June – 15th June
Computer Based Exams / Online at exam Centers15th June
Result Publishing22nd June, 2025
Online Counselling First Phase30th June – 03th July
Online Counselling Second Phase15th July – 18th July
Online Counselling Third Phase30th July – 02nd August
Spot round18th August, 2025
Start of Session25th August, 2025
CTI Admission 2025 Important Dates

CITS प्रवेश पत्र डाउनलोड करें :

www.nimionlineadmission.in

Read Also

Exam Centers ( परीक्षा के केंद्र )

Please check official website.
Exam Centers of CITS Admission 2025

नोट – परीक्षा के केंद्र आवेदन के अनुसार बदल भी सकते हैं |

CITS Trades

CTI / CITS में प्रवेश हेतु कुल 41 ट्रेड्स हैं | जिसमे प्रवेश हेतु सम्बंधित व्यवसाय की अहर्ता होना अनिवार्य है | CITS Admission 2024 में प्रवेश हेतु उपलब्ध Trades निम्नवत हैं –

1. Architectural Draughtsman2. Computer Aided Embroidery
and Designing
3. Catering & Hospitality4. Computer Hardware and
Networking Maintenance
5. Computer Software
Application
6. Cosmetology7. Desk Top Publishing Operator8. Draughtsman Civil
9. Draughtsman Mechanical10. Dress Making11. Electrician12. Electronics Mechanic
13. Fashion Design &Technology14. Fitter15. Foundryman16. Instrument Mechanic
17. Mechanic
Agricultural Machinery
18. Machinist and Operator
Advance Machine Tool
19. Machinist Grinder20. Mechanic Diesel
21. Mechanic Machine Tool
Maintenance
22. Mechanic Refrigeration and
Air-Conditioning
23. Mechanic Motor Vehicle24. Office Management
25. Secretarial Practice (Hindi)26. Plumber27. Reading of Drawing and
Arithmetic (RODA)
28. Sewing Technology
29. Sheet Metal Worker30. Surface Ornamentation
Techniques
31. Tool and Die Maker32. Mechanic Tractor
33. Turner34. Welder35. Painting Technology36. Interior Design & Decoration
37. Wood Work technician38. Laboratory Assistant
(Chemical Plant)
39. Multimedia Animation & Special
Effects
40. Information Technology
41. Fruits & Vegetable Processing
CITS Trades

CITS / CTI Counselling

CTI का काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा | ऑनलाइन काउंसलिंग निम्न चरणों में होगा –

  1. सर्वप्रथम छात्र को अपना लॉग इन करना होगा |
  2. उसके बाद वह अपने पसन्द का संस्थान का चयन करेंगे |
  3. काउंसलिंग की फीस ऑनलाइन जमा करेंगे |
  4. आपको संस्थान चयनित हो जाने तक अपना संस्थान बदलने का विकल्प रहेगा, जिसका चुनाव आप प्रदर्शित हो रहे रैंक के अनुसार कर पाएंगे |
  5. संस्थान चुनाव का समय ख़तम होते ही आपको संस्थान allot कर दिया जायेगा |
  6. उसके बाद आपको अपने नजदीकी NSTI जाना होगा जहाँ आपके समस्त Documents Verify कराएँगे | जिससे आपका Provisional Admission हो जायेगा |
  7. अगर आपको अपने पसंद का प्रथम संस्थान नहीं मिला है तो आप Transfer के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
  8. जिस दिन संस्थान खुलता है उस दिन अपने संस्थान पासपोर्ट साइज़ फोटो और समस्त मूल दस्तावेजों के साथ पहुचेंगे और प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण करेंगे और क्लास करना प्रारंभ कर देंगे |

CTI Counselling Fee

1000 rs ( Non-Refundable)

Phases of CTI Counselling

  1. First Phase of Counselling
  2. Second Phase of Counselling
  3. Third Phase of Counselling
  4. Mop up Round

Document Required in CTI Counselling :

  1. Counselling Fee payment and Institute Allotment notification generated from the portal.
  2. Academic certificate – 8th/10th/+2
  3. Marks statement or certificate for completing ITI/Degree/Diploma
  4. Caste Certificate
  5. EWS Certificate
  6. PWD Certificate
  7. Ex-serviceman Certificate

Spot Admission CTI / CITS 2025

SPOT COUNCELLING के द्वारा रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं | इसमें वही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कट-ऑफ से अधिक नंबर प्राप्त किया हो | अधिक जानकारी हेतु अधिकारिक वेबसाइट देखें |

CTI या CITS से सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें |

CTI का फुल फॉर्म क्या है ? | What is CTI full form?

Craftsman Training Institute

CITS का फुल फॉर्म क्या है ? | What is CITS full form?

Craft Instructor Training Scheme

माहिलाओ के लिए CTI का कौन सा व्यवसाय अच्छा है ? Which trade is good for girls to do CTI ?

सभी ट्रेड्स का अपना अलग महत्व है, लेकिन कुछ व्यवसाय ऐसे भी है जो सिर्फ महिलाओं के लिए हैं जैसे Fashion Design Technology, Dress Making etc.

मेरा एक विषय में बैक है तो क्या मै CTI Admission 2025 में प्रवेश ले सकता हूँ ?

काउंसलिंग से पूर्व पास होना अनिवार्य है |

ITI में Instructor नौकरी के लिए क्या CITS आवश्यक है ?

हाँ |

क्या SCVT से पास प्रशिक्षार्थी भी CTI हेतु आवेदन कर सकते हैं ?

हाँ, इस वर्ष से SCVT के प्रशिक्षार्थी भी CTI / CITS हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

COPA trade से आई टी आई किस ट्रेड से CITS कर सकते हैं ?

COPA Trade के प्रशिक्षार्थी Computer Software Applications (CSA) से CITS करने हेतु eligible है |


ITI से सम्बंधित updates तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Follow करें |

Like our Facebook Pagewww.facebook.com/itipathshala

Follow our Telegram Channelt.me/itipathshala

ITI पाठशाला website पर आपको ITI के समस्त Trades (जैसे FitterMachinistRACWelderElectricianCOPA etc.) से सम्बंधित Study Material व Online Test / Quiz मिलेंगे | Trade Theory के आलावा Employability Skills, Engineering Drawing और Workshop & Calculation भी परीक्षा की तैयारी के लिए website पर उपलब्ध हैं | अभी जुड़ें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें !

26 Comments

      1. Government कॉलेज में
        पूरे वर्ष का Training Fees 2800/-,
        होस्टल का पुरे वर्ष का 2425/-,
        Mess का लगभग 3500/- प्रति माह (अलग अलग कॉलेज का अलग अलग मेस का चार्ज हो सकता है )

        1. This is the qualification for CSA :

          Degree in Computer Science/ Information Technology or MCA/MSc
          (Computer Science Computer / Information Technology) / NIELIT “B” or
          equivalent from recognized Board/ University.
          OR
          Diploma in Computer Science/Information Technology or BCA/BSc
          (Computer Science/Information Technology) or equivalent from
          recognized Board/ University.
          OR
          National Trade Certificate in COPA or related trades.
          OR
          National Apprenticeship Certificate in COPA or related trades

    1. Painting Technology से CITS कर सकते हैं , जिसके लिए Domestic Painter या Industrial Painter या Painter (General) से आई टी आई होना चाहिए |

    1. अभी के लिए आप Paining Technology से अप्लाई कर दें | और काउंसलिंग के समय इंस्टिट्यूट को निर्णय लेने दें कि प्रवेश ले सकते है या नहीं | समकक्ष ट्रेड होने के कारण उम्मीद है प्रवेश हो जाना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *